प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य में आज अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 141 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, भूमि का कब्जा दिलाने, सीमांकन करने, सी.एम.सहायता निधि से राहत राशि दिलाने, अवैध कब्जा हटाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये।
जनसुनवाई कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा शहर की श्रीमति ममता उइके ने असंगठित कर्मकार पति की मृत्यु उपरांत शासन से सहायता राशि दिलवाने, गुलाबरा के श्री मारोती राव ने अपने एवं अनावेदकों के मकान का वरिष्ठतम राजस्व अधिकारी के द्वारा सीमांकन कराकर, सीमांकन प्रतिवेदन एवं सीमा चिन्ह अंकित कराने, छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक-37 एवं 38 के सभी वार्डवासियों ने भरतादेव रोड पर इन वार्डों के बीच रोड के किनारे शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, सुश्री नीतू सिंह राजपूत ने एक किडनी का विकलांग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने, वार्ड क्रमांक-3 खजरी के आवेदकगणों ने आवासीय पट्टा प्रदान करने, ग्राम साख के श्री रविन्द्र बिन्झाड़े ने ग्राम साख जटामा बाजार में पानी की गंभीर समस्या के संबंध में एवं वार्ड क्रमांक-11 रामबाग निवासी सुश्री साहू बाई, नंदनी बागरी, आनंदी बागरी, ऐश्वर्या बागरी, आरूश बागरी और खुशी बागरी ने मुख्यमंत्री सहायता निधि से राहत राशि दिलाने, अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया गुमानी की खुम्मी कतिया ने जमीन खरीदी की पावती में सुधार करवाने, ग्राम धवई की सुश्री रमनिया बाई ने शासकीय खेत का पट्टा प्रदान करने तथा ग्राम सोनपुर के श्री रमन शर्मा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी दिलाने, जुन्नारदेव के ग्राम बदनूर के श्री साबू यदुवंशी ने सीमांकन में सुधार कराने, तहसील तामिया के ग्राम लोटिया की सुश्री पूजा भारती ने विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के लिये पोषण आहार अनुदान योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मोहखेड़ के सभी ग्रामवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग से हरे-भरे पेड़ काटने के बाद आबादी जमीन पर अवैध निर्माण एवं जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने और नाली का गंदा पानी रोकने, चौरई के ग्राम मेहगोरा की श्रीमति सुनीता चंद्रवंशी ने आंख के इलाज के लिये सहायता राशि दिलवाने, ग्राम छाबड़ी के श्री ललकू ने हक की भूमि पर कब्जा दिलवाने तथा पांढुर्णा के ग्राम राजना के श्री मुकेश उकार ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसायकिल दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र आज जनसुनवाई के दौरान दिये। अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्परता के साथ समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
छिन्दवाड़ा/जनसुनवाई में सुनी गई 141 आवेदकों की समस्यायें