छिन्दवाड़ा/दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये छिन्दवाड़ा में परीक्षण शिविर संपन्न शिविर में एक हजार 72 दिव्यांगों का पंजीयन, 279 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी और 207 दिव्यांगों को बस पास वितरित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश की अध्यक्षता के लिए इमेज नतीजेछिन्दवाड़ा/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में 8 से 20 जनवरी तक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये आयोजित किये जा रहे परीक्षण शिविरों की श्रृंखला में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय छिन्दवाड़ा के सामने वाले मैदान में जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के साथ ही नगर निगम छिन्दवाड़ा के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में एक हजार 72 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया और मेडिकल बोर्ड द्वारा 279 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही 207 दिव्यांगों को बस पास वितरित किये गये एवं 558 दिव्यांगों का सहायक उपकरण के‍ लिये चिन्हांकन किया गया। शिविर में म.प्र.सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य, जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना, श्री मनीष पांडे, श्री सचिन वानखेड़े व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता, अन्य अधिकारी, पत्रकार, दिव्यांगजन और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।
पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों के लिये यहां एक शुभ कार्य हो रहा है । आप सभी दिव्यांगजनों की हर संभव मदद करें । सभी चिकित्सक संवेदनशीलता और उदारता के साथ दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनायें जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ और सहायता मिल सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और जिले के सांसद श्री नकुल नाथ के सहयोग से जिले के प्रत्येक विकासखंड में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा यह 10वां शिविर है । मुख्यमंत्री श्री नाथ की सोच है कि गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता से सहायता दी जाये। यह शिविर भी उसी सोच का परिणाम है जिससे दिव्यांगों को परेशानी से मुक्ति मिले, उनका कल्याण हो, उन्हें रोजगार मिल सके, उनकी शादी में कोई रूकावट न हो एवं वे आत्म-निर्भर बनकर अपना विकास कर सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और जिले के सांसद श्री नकुल नाथ जो कहते है, वह करते हैं । यह हमारा सौभाग्य है कि उनके मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है और छिन्दवाड़ा जिले के हर वर्ग के व्यक्तियों को फायदा मिल रहा है । उन्होंने छिन्दवाड़ा जिले में विगत एक वर्ष में चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, कृषि, उद्यानिकी आदि क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों और विकास के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने कहा कि एडिप योजना के अंतर्गत जिले में 8 जनवरी से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये विकासखंड स्तरीय परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इस दसवें शिविर में जनपद पंचायत और नगर निगम छिन्दवाड़ा के साथ ही अन्य विकासखंडों के दिव्यांगजनों को भी आमंत्रित किया गया है । शिविर में एलिम्को की टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र प्रदाय किये जा रहे है । शिविर में दिव्यांगजनों को मैकेनाइज हाथ दिये जायेंगे जिससे लिखने का काम होगा । दिव्यांगजनों के लिये बस किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिये बस पास बनाये गये है और आय प्रमाण पत्र भी बनाकर दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि गत 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया था जिसमें दिव्यांगजनों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की थी । उन्होंने बताया कि आगामी 18 फरवरी को पोला ग्राउंड में दिव्यांगजनों के लिये सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । विवाह के इच्छुक दिव्यांगजन इस कार्यक्रम में अपना पंजीयन करा सकते है । उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जा रही दिव्यांग पेंशन और अन्य सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में कुमारी तेजस्वी डेहरिया का स्वागत किया गया और केक काटकर उसका जन्म दिन भी मनाया गया । जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.एल.मरावी ने बताया कि शिविर में 14 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल वितरित की गई और 4 दिव्यांगों का विवाह के लिये पंजीयन किया गया । स्पर्श डाटा के अतिरिक्त 145 नवीन दिव्यांगों का पंजीयन किया गया और 556 दिव्यांगजनों की यू.डी.आई.डी. के लिये बायोमेट्रिक डाटा लिया गया । शिविर में 7 दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ के लिये पंजीयन करने के साथ ही 12 दिव्यांगजनों के पेंशन के प्रकरण बनाये गये ।