बुरहानपुर/कलेक्टर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान


     बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की पहल पर बोरी बंधान कार्य में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी सहभागिता कर श्रमदान कर रहे है। इसी कड़ी में आज ताप्ती नदी स्थित राजघाट पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के साथ बोरी बंधान कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पानी बचाने के इस पुनित कार्य में प्रतिदिन स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।