भोपाल अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सचान ने सहायता राशि स्वीकृत की है।

अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सचान ने वाहन दुर्घटना मे श्री उमर आत्मज मोहम्मद अजीम खान की मृत्यु होने के कारण उनकी वैध वारिस श्रीमती बेबा शाहजहां पत्नी मो.अजीम खान निवासी मोतीलाल नगर जेल रोड करोंद भोपाल को 15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।