सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने स्थानीय विश्रामगृह दबोह पर जनसमस्या निवारण शिबिर लगाकर शहरी एवं ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनीं। इस शिविर में एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग व नगर परिषद के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसमस्या निवारण के दौरान सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने दबोह नगर में फैले अतिक्रमण को लेकर मुख्य बाजार की तोड़फोड़ का जायजा लिया। जिसमे कई दुकानदार बेरोजगार होकर व्यापार से दूर हो गये थे उन व्यापारियों के लिए जनसमस्या निवारण शिविर में नगर परिषद द्वारा चिन्हित जगह पर दुकानों का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण में टूटी दुकानदारो को दुकाने आवंटित कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई।
जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि दबोह क्षेत्र की जनता के साथ किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा जिन दुकानदारो का रोजगार चौपट हो गया है उन्हें नगरीय प्रशासन जल्द ही व्यवस्थित करेगी साथ ही नगर में तोड़फोड़ के दौरान फैले मलबे को आम रास्ते से हटाने के निर्देश एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द सीमाकंन करे, जिससे दुकानदार अपनी दुकानों की मरम्मत कर सके। उन्होंने कहा कि मप्र शासन की मंशा यह है कि शासकीय जमीन पर जो कब्जाधारी हैं उनको बक्शा नही जाएगा दबोह नगर में जो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किये हुए हैं उन्हें नगर परिषद जल्द ही मुक्त कराए। उन्होंने कहा कि नगर में सौन्दरीकरण आने वाले समय मे दिखाई देगा। दबोह नगर को बेहतर बनाने के लिए मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा।